Posts

सीमा पर देश की पर रक्षा करते हुए शहीद हुआ जवान, बिहार रेजिमेंट के इस अफसर से थर थर कांपती थी चीनी सेना

Image
जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी (Galwan Valley) पोस्ट पर तैनात जयनगर थाना क्षेत्र के कोरहिया गांव निवासी इंडियन आर्मी बिहार रेजिमेंट के जूनियर कमांडिंग आफिसर 39 वर्षीय हेम शंकर प्रसाद, पिता राम चन्द्र साह देश के खातिर शहीद हो गए. स्व. प्रसाद के भाई हरि शंकर साह ने बताया कि मेरा भाई देश की सुरक्षा को लेकर जम्मू-कश्मीर के गलवान घाटी पोस्ट पर तैनात था. बीते एक जनवरी को परिजनों से मोबाइल पर संपर्क हुआ. लेकिन तीन जनवरी को आर्मी हेड क्वाटर से सूचना आयी कि आर्मी आफिसर की तबीयत अचानक खराब हो गई है. लेकिन घने कोहरे और कङाके की ठंड के कारण पोस्ट तक हेलीकॉप्टर नहीं पहुंच सका. मौसम ठीक होने पर हेलीकॉप्टर के माध्यम से ईलाज के लिए आर्मी हेडक्वार्टर ले जाया गया. बुधवार को आर्मी हेड क्वाटर से सूचना आई की कमांडिंग आफिसर की मृत्यु हो गई है. आर्मी आफिसर के नहीं रहने पर पूरा गांव में मातम छा गया है. गांव में पसरा सन्नाटा- जवान के शहादत की खबर जैसे ही गांव के लोगों के हुई पूरे गांव में सन्नाटा पसर गया. वहीं आस पास के गांव के लोगों मे भी इस घटना से मातमी सन्नाटा पसरा है. गांव के लोग स्व. प्रसाद को प्

खराब मौसम के कारण दरभंगा ऐयरपोर्ट पर हवाई सेवा हुआ ठप

Image
घने कोहरे-कुहासे ने दरभंगा एयरपोर्ट से हवाई उड़ान के आवागमन पर ब्रेक लगा दी है। बताते चलें कि खराब मौसम की वजह से लगातार चौथे दिन भी विमानों की आवाजाही बंद रही, जिसे लेकर यात्रियों की परेशानी साफ-तौर पर देखी गई। बता दें कि लो विजिबिलिटी के कारण एयरपोर्ट पर फ्लाइट लैंडिंग में समस्या आ रही है, इसको लेकर पहले भी कई विमानों को डायवर्ट किया गया है। वहीं बढ़ते शीतलहर के मद्देनजर समस्या फिर से गहरा गई है। ये फ्लाइट हुई डायवर्ट मौसम के कारण दरभंगा एयरपोर्ट पर यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। गुरुवार को अहमदाबाद से दरभंगा आने वाली फ्लाइट को बीच रास्ते से लौट जाना पड़ा, तो वहीं दिल्ली से दरभंगा की फ्लाइट को वाराणसी डायवर्ट कर दिया गया‌। इसमें मुंबई से दरभंगा की फ्लाइट कोशिशों के बावजूद लैंड नहीं हो पाई, जिस वजह से उसे कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा। बेंगलुरु से आने वाली फ्लाइट पहले ही रद्द हो चुकी थी मौसम की वजह से आगे भी हवाई सेवा प्रभावित की आशंका फ्लाइट रद्द एवं डायवर्ट होने के कारण दरभंगा से मुंबई, दिल्ली और अहमदाबाद जाने वाली विमान को रद्द कर दिया गया। जिससे यात्रिय

मिथिला केर तिला संक्रांति

Image
मिथला में तीला-सक्रैत पावैन <><><><><><><><><><> आयु आरोग्य संतति संपत्ति रूप गुण आ स्वर्ग दैयवला इ तीला-सक्रैत पावैन सूर्य जहिया मकर राशि में प्रवेश करै छथि मनाओल जाई अछि तें अहि पावैनक एकटा नाम मकर संक्रांति सेहो अछि।मकर संक्रांति सौं सूर्यदेव उत्तरायन होई छथि आ एकतीलक जार कम होमऽ लगैये। संपूर्ण मिथिला में घरे-घर स्नान-दान पूजा-पाठ लाई-चुरलाई-तिलबा आ ब्राह्मण भोजन संगे संक्रांति मनाओल जाई अछि।आई भगवान भगवती के चुरलाई तिलबा चढाओल जाई छनि। मैथिल मिथिलानि अहिलोक आ परलोकक लेल चाउर तेबखा दालि तिलबा चुरलाई ऊनीवस्त्र कंबल आदि दान करई छथि। बहूत लोक त गोदान स्वर्ण दान भूदान सेहो करै छथि जिनका जेहन विभव आ जतेक श्रद्धा।दानपूजा  केर बाद अपना सौं छोट के तील-चाऊर खाईके लेल सेहो देल जाई अछि आ तील-चाऊर दैत काल ई पूछल जाई छैक- "तील-चाऊर बहब" तखन तील-चाऊर लेनिहार कहैत छथिन्ह- "हाँ बहब" तदुपरांत पूर्व सौं नोतल ब्राह्मण के साग्रह बजा ठाँऊ पीढी दय कतौह खिचड़ी त कतौह चूड़ा-दही परैस सप्रेम भोजन दक्षिणा सहित कराओल जा

दरभंगा समेत सात और अन्य नये जगहों से indgio भरेगी उड़ान

Image
दरभंगा एयरपोर्ट पर यात्रियों को इंडिगो का बड़ा तोहफा मिलने जा रहा है। फरवरी से विमानन कंपनी इंडिगो अपनी हवाई सेवा की शुरुआत कर देगी। इसको लेकर के इंडिगो ने अधिकारिक घोषणा भी कर दी है। जिसमें देश के एयरपोर्टों से इंडिगो कई महानगरों तक की एयर कनेक्टिविटी देगी। इन एयरपोर्टों में से दरभंगा, लेह, कर्नूल, आगरा बरेली समेत सात एयरपोर्ट शामिल हैं। इंडिगो की रूचि शुरु से रही है दरभंगा एयरपोर्ट में मालूम हो कि स्पाइसजेट के साथ इंडिगो ने भी उड़ान योजना के तहत दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु के लिए टेंडर डाली थी, जिसमें स्पाइसजेट ने निविदा को जीतते हुए दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु को दरभंगा हवाई मार्ग से जोड़ने का निविदा प्राप्त किया था। इंडिगो की रूचि दरभंगा एयरपोर्ट के उड़ान योजना में शामिल होने से ही जगजाहिर रही है। जिसके परिणामस्वरूप इंडिगो ने दरभंगा से हवाई सेवा शुरू करने की घोषणा कर ही दी। इसको लेकर इंडिगो की टीम ने सोमवार को दरभंगा एयरपोर्ट का दौरा किया था, जहां पर हवाई सेवा शुरू करने के लिए जरूरी चीजों का मुआयना किया गया। मनमाने किराए पर कसेगी लगाम इंडिगो के दरभंगा आने से कई रूटों पर प्र

मां सिता पर TMC सासंद का विवादित बयान । केस हुआ दर्ज

Image
पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद कल्याण बनर्जी के एक वायरल वीडियो पर सियासी बवाल मच गया है. आरोप है कि वीडियो में बनर्जी ने देवी सीता को लेकर अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया है. जिसके बाद हावड़ा के गोलाबारी थाने में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई. बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने TMC सांसद के बयान पर कहा कि वह हमारी परंपरा, रामायण और महाभारत का अपमान कर रहे हैं. इसका जवाब उन्हें 2021 में मिलेगा. क्या था कल्याण बनर्जी का बयान दरअसल, वायरल वीडियो में कल्याण बनर्जी ये कहते हुए पाए गए कि, 'सीता ने भगवान राम से कहा कि अच्छा हुआ मेरा हरण रावण द्वारा किया गया था न कि उसके "चेलों" द्वारा, नहीं तो मेरा हश्र भी हाथरस जैसा होता.' बीजेपी नेता का ममता पर निशाना  वहीं, TMC सांसद के बयान पर बीजेपी नेता लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महिला सीएम होने के बावजूद पश्चिम बंगाल में सबसे ज्यादा रेप होते हैं. उन्हें पहले अपने राज्य को देखना चाहिए और फिर यूपी, राजस्थान या बिहार को देखना चाहिए. वहीं, बीजेपी नेता और मेघालय के पूर्व राज्यपाल तथाग

दरभंगा से इंडिगो भी भरेगा उड़ान

Image
इंडिगो के अधिकारियों ने दरभंगा हवाई अड्डा का लिया जायजा  इंडिंगो विमानन कंपनी के अधिकारियों ने दरभंगा हवाई अड्ड का जायजा लिया. वहां रन- वे पर जाकर विमानों के ठहराव का अवलोकन किया. साथ ही विमान शुरू करने को लेकर अन्य जरूरी सुविधाओं का आकलन किया. जानकारी के अनुसार विमान के ठहराव में एप्रन की समस्या की चर्चा की गयी. वहीं अन्य तकनीकी कमियों को लेकर भी एयरपोर्ट आथोरिटी के अधिकारियों से विर्मश किया. अधिकारियों के अनुसार संबंधित कमियों को दूर करने के बाद इंडिगो कंपनी भी यहां से विमान सेवा शुरू कर सकती है.

कल से अहमदाबाद के अलावा दो और शहरों से दरभंगा के लिऐ भरेगा उड़ान

Image
दरभंगा हवाई अड्डा से कल से अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. इसे लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैँ. साथ ही विभागीय तैयारी भी जोड़ों पर है. वहीं अहमदाबाद के लिये पूर्व से ही बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. यात्रियों के अनुसार अहमादाबाद के लिये 4317 रूपये लग रहे हैं. स्पाइस जेट के अनुसार बुकिंग को लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया अच्छी है. इसके बाद इसी माह 18 से हैदाराबाद व पुणे के लिये भी लोग हवाई सफर कर सकेगें. विमान का शेड्यूल बता दें कि 11 जनवरी को अहमदाबाद के लिये दरभंगा हवाई अड्डा से पहला विमान दोपहर 12.45 बजे टेक- ऑफ करेगा. फ्लाइट संख्या एसजी 120 यात्रियों को दो घंटा 20 मिनट बाद दोपहर 03.05 बजे अहमदाबाद पहुंचा देगी. जबकि 18 से दरभंगा हवाई अड्डा से पुणे के लिये फ्लाइस संख्या 114 सुबह 10.20 बजे रवाना होगी. यह विमान यात्रियों को दो घंटा 25 मिनट बाद दोपहर 12.45 बजे पुणे उतार देगी. वहीं हैदराबाद के लिये फ्लाइट संख्या एसजी 116 शाम 14.40 बजे यहां से उड़ेगा. जो यात्रियों को दो घंटा 10 मिनट के बाद शाम 06.50 बजे हैदराबाद पहुंचा देगा. दरभंगा हवाई अड्डा से अब तीन के बजाय छ

दरभंगा एयरपोर्ट पर अब जल्दी ही होगा नाइट लैंडींग की सुविधा

Image
दरभंगा में एयरपोर्ट पर जल्द ही 24 घंटे विमानों की आवाजाही संभव हो चलेगी, जिसको लेकर पटना और भारत के कई बड़े एयरपोर्ट के तर्ज़ पर दरभंगा में भी विमानों के लिए नाइट लैंडिंग की सुविधा तैयार की जायेगी। इसके लिए एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया ने तैयारी शुरू कर दी हैं, जिसे लेकर एएआई द्वारा टेंडर के माध्यम से रनवे एप्रोच लाइट लगाने के लिए निविदा आमंत्रित किया गया हैं। एप्रोच लाइट लगाने का कार्य इस साल ही एयरपोर्ट ऑथिरिटी ऑफ इंडिया पटना के इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिक विभाग की ओर से जारी निविदा के तहत, दरभंगा एयरपोर्ट पर 475.58 लाख की लागत से ( जीएसटी छोड़कर) ग्राउंड लैंडिंग फैसिलिटी को चार महीने के अंदर चयनित कंपनी द्वारा तैयार किया जायेगा। बताते चले की दरभंगा एयरपोर्ट पर रनवे एप्रोच लाइट लगाने का कार्य इस साल ही पूरा कर लिया जायेगा, जिसके बाद दरभंगा में भी रात को विमानों की लैंडिग की सुविधा उपलब्ध हो जायेगी। एयरपोर्ट पर सुविधा विस्तार को लेकर सक्रिय हुई कई एजेंसियां दरभंगा में लगातार आ रही यात्रियों की बड़ी संख्या को देखते हुए, अब केंद्र सरकार और एयरपोर्ट से जुड़ी हुई कई एजेंस

दरभंगा पहुंचा करोना वैक्सीन । आज होगा ड्राइ रन। डीएमसीएच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर व पारस हॉस्पिटल में

Image
प्रथम चरण में जिले के 43 स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य कार्य से संबंधित कर्मियों को लगेगा टीका कोविड-19 के लिए बहुप्रतीक्षित एवं बहुचर्चित टीकाकरण कार्यक्रम के लिए शुक्रवार को जिले के तीन स्थलों पर ड्राई रन चलाया जाएगा। इसमें डीएमसीएच, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर एवं पारस हॉस्पिटल का नाम शामिल हैं। ड्राई रन की तैयारी को लेकर जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक हुई। इसमें जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अमरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि प्रथम चरण में दरभंगा के 43 स्थलों पर स्वास्थ्य विभाग व स्वास्थ्य कार्य से संबंधित कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगा।  इनमें 22 सरकारी व 21 निजी टीकाकरण स्थल शामिल हैं। इसके लिए 22 स्थलों को कोल्ड चैन पॉइंट बनाया गया है। जिनमें सभी प्रखंड के पीएचसी, डीएमसीएच एवं तीन शहरी पीएचसी शामिल है। दूसरे चरण के टीकाकरण में बूथवार टीकाकरण किया जाएगा। इस कार्य के लिए भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा प्रोटोकॉल बनाया गया है। इसके अनुसार कोविड-19 टीकाकरण के लिए प्रत्येक टीकाकरण स्थल पर

दरभंगा मे होगा रोजगार मेला

दरभंगा, 07 जनवरी, 2021 :- अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा के सहायक निदेशक (नियोजन) आशीष आनंद ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि 11 जनवरी 2021 को मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड द्वारा अवर प्रादेशिक नियोजनालय, दरभंगा (संयुक्त श्रम भवन, रामनगर लहेरियासराय, दरभंगा) में एक जॉब कैप्म आयोजित किया जाएगा। जॉब कैम्प में 18 से 20 वर्ष उम्र वाले अभ्यर्थी जिनकी जन्म तिथि 1 फरवरी 2001 से 1 फरवरी 2003 के बीच होगी भाग ले सकते हैं। इस जॉब के लिए अभ्यर्थी को सभी विषयों में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक से मैट्रिक उत्तीर्ण होना चाहिए और वह एनएससी पोर्टल पर अनिवार्य रूप से निबंधित भी हो। जॉब कैंप में अंतिम रूप से चयनित अभ्यर्थी को कंपनी द्वारा 2 वर्ष प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान कंपनी 13800 रुपए प्रतिमाह अभ्यर्थी को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी। प्रशिक्षण समाप्त होने के बाद उसे मैन्युफैक्चरिंग ट्रेड का दो वर्षीय डिप्लोमा प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। इसके पश्चात मारुति सुजुकी कंपनी उसे अपने एंप्लॉय के रूप में सभी आवश्यक सुविधाओं के साथ नियुक्त करेगी।