कल से अहमदाबाद के अलावा दो और शहरों से दरभंगा के लिऐ भरेगा उड़ान

दरभंगा हवाई अड्डा से कल से अहमदाबाद के लिये सीधी विमान सेवा शुरू कर दी जायेगी. इसे लेकर लोग उत्साहित नजर आ रहे हैँ. साथ ही विभागीय तैयारी भी जोड़ों पर है. वहीं अहमदाबाद के लिये पूर्व से ही बुकिंग भी शुरू हो चुकी है. यात्रियों के अनुसार अहमादाबाद के लिये 4317 रूपये लग रहे हैं. स्पाइस जेट के अनुसार बुकिंग को लेकर यात्रियों की प्रतिक्रिया अच्छी है. इसके बाद इसी माह 18 से हैदाराबाद व पुणे के लिये भी लोग हवाई सफर कर सकेगें.
विमान का शेड्यूल
बता दें कि 11 जनवरी को अहमदाबाद के लिये दरभंगा हवाई अड्डा से पहला विमान दोपहर 12.45 बजे टेक- ऑफ करेगा. फ्लाइट संख्या एसजी 120 यात्रियों को दो घंटा 20 मिनट बाद दोपहर 03.05 बजे अहमदाबाद पहुंचा देगी. जबकि 18 से दरभंगा हवाई अड्डा से पुणे के लिये फ्लाइस संख्या 114 सुबह 10.20 बजे रवाना होगी. यह विमान यात्रियों को दो घंटा 25 मिनट बाद दोपहर 12.45 बजे पुणे उतार देगी. वहीं हैदराबाद के लिये फ्लाइट संख्या एसजी 116 शाम 14.40 बजे यहां से उड़ेगा. जो यात्रियों को दो घंटा 10 मिनट के बाद शाम 06.50 बजे हैदराबाद पहुंचा देगा.


दरभंगा हवाई अड्डा से अब तीन के बजाय छह महानगरों के लिये सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. लोगों को यह सेवा इसी माह से मिलनी शुरू हो जायेगी. महज तीन महीनें बाद ही यात्रियों के अच्छे रिसपांस को देखते हुये स्पाइस जेट ने तीन और महानगरों अहमदाबाद, हैदाराबाद व पुणे के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इस प्रकार महज चार महीने में ही कंपनी में विमानों का परिचालन दूना कर दिया है.
मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये फिलहाल हवाई सेवा
इसके पूर्व पिछले साल आठ नवम्बर से दरभंगा हवाई अड्डा से मुम्बई, दिल्ली व बेंगलुरु के लिये हवाई सेवा शुरू हो गयी थी. प्रत्येक दिन विमानों मे बर्थ फुल थी. यात्री पटना के अपेक्षा अधिक किराया देकर भी यहां से यात्रा की. यात्रियों का अच्छा रिसपोंस देखते हुये स्पाइस जेट कंपनी ने तीन और महानगरों को हवाई रूट से जोड़ने का निर्णय लिया. महज कुछ माह में ही हवाई सेवा ने अपनी बांह फैला दी है. इसके मद्देनजर अब लोगों को पुणे, हैदराबाद व अहमदाबाद के लिये लोगों को सीधी विमान सेवा की सुविधा प्राप्त हो जायेगी. इससे व्यवसायियों व चिकित्सा के लिये जाने वाले लोगों को बहुत लाभ होगा. मालूम हो कि दरभंगा से हवाई सेवा शुरू होते ही लोगों ने इन रूटों पर भी परिचालन शुरू करने की मांग की थी. मांग पुरी होने पर लोगों ने हर्ष व्यक्त किया है.

तीन और महानगरों के लिये उड़ेंगे जहाज
दरभंगा हवाई अड्डा से अब तीन के बजाय छह महानगरों के लिये सीधी विमान सेवा शुरू हो जायेगी. लोगों को यह सेवा इसी माह से मिलनी शुरू हो जायेगी. महज तीन महीनें बाद ही यात्रियों के अच्छे रिसपांस को देखते हुये स्पाइस जेट ने तीन और महानगरों अहमदाबाद, हैदाराबाद व पुणे के लिये हवाई सेवा प्रारंभ करने का निर्णय लिया है. इस प्रकार महज चार महीने में ही कंपनी में विमानों का परिचालन दूना कर दिया है.

Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का इतिहास और वर्तमान भाग --1

अयोध्या का इतिहास भाग --2

सीमा पर देश की पर रक्षा करते हुए शहीद हुआ जवान, बिहार रेजिमेंट के इस अफसर से थर थर कांपती थी चीनी सेना