दरभंगा से इंडिगो भी भरेगा उड़ान

इंडिगो के अधिकारियों ने दरभंगा हवाई अड्डा का लिया जायजा

 इंडिंगो विमानन कंपनी के अधिकारियों ने दरभंगा हवाई अड्ड का जायजा लिया. वहां रन- वे पर जाकर विमानों के ठहराव का अवलोकन किया. साथ ही विमान शुरू करने को लेकर अन्य जरूरी सुविधाओं का आकलन किया. जानकारी के अनुसार विमान के ठहराव में एप्रन की समस्या की चर्चा की गयी. वहीं अन्य तकनीकी कमियों को लेकर भी एयरपोर्ट आथोरिटी के अधिकारियों से विर्मश किया. अधिकारियों के अनुसार संबंधित कमियों को दूर करने के बाद इंडिगो कंपनी भी यहां से विमान सेवा शुरू कर सकती है.

Comments

Popular posts from this blog

#अशोक_पेपरमील_दरभंगा का इतिहास और वर्तमान

विद्यापति ऐयरपोर्ट दरभंगा का डाइरेक्टर बने बि. के . मंडल