मधुबनी-सुपौल के बीच कोसी नदी पर बन रहा देश का सबसे बड़ा 13.3 KM लंबा पुल, लागत 1101 करोड़

बिहार में गंगा, कोसी, सोन और कर्मनाशा नदी पर बनेंगे 17 नए पुल, वर्ष 2021 को बिहार के विकास के लिए बेहद अहम माना जा रहा है. इस वर्ष जहां सात निश्चय योजना पार्ट-2 जमीन पर उतरेगी वहीं राज्य में गंगा, कोसी, कर्मनाशा और सोन नदी (Ganges, Kosi, Karmanasha and Son River) पर अगले चार वर्षों में 17 नए पुल बन जाएंगे. इनमें से गंगा नदी पर 13, कोसी नदी पर दो, कर्मनाशा और सोन पर एक-एक पुल शामिल हैं. इनसे जहां सड़क यातायात की सुविधा बढ़ेगी, वहीं आर्थिक और सांस्कृतिक विकास भी होगा. इन पुल परियोजनाओं में केंद्र सरकार की भागीदारी है. पथ निर्माण विभाग और एनएच से जुड़े अधिकारियों का कहना है कि पटना में गंगा नदी पर महात्मा गांधी सेतु का फोरलेन में फिलहाल दो लेन पर ही यातायात हो रहा है. लगभग साढ़े पांच किमी की लंबाई में अन्य दो लेन की मरम्मत की जा रही है, इसका निर्माण साल 2021 तक पूरा हो जाएगा. पुनर्निर्माण पर 1742 करोड़ रुपए की लागत आएगी. Photo : DEMO

Comments

Popular posts from this blog

अयोध्या का इतिहास और वर्तमान भाग --1

अयोध्या का इतिहास भाग --2

सीमा पर देश की पर रक्षा करते हुए शहीद हुआ जवान, बिहार रेजिमेंट के इस अफसर से थर थर कांपती थी चीनी सेना